माफिया अतीक अहमद के बाद आजम खान पुलिस के रडार पर,उनके करीबी रहे सीओ गिरफ्तार

माफिया अतीक अहमद के बाद आजम खान पुलिस के रडार पर,उनके करीबी रहे सीओ गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के बाद आजम खान पुलिस के रडार पर आ चुके हैं। आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं। अब पुलिस ने उनके करीबी रहे रिटायर्ड सीओ आले हसन को गिरफ्तार किया है।

कोर्ट ने आले हसन के खिलाफ शत्रु संपत्ति मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था। आपको बता दें कि आले हसन, आजम खान के साथ कई गंभीर मामलों में आरोपी हैं। आले हसन कई मामलों में हाजिर नहीं हो रहे थे। इस वजह से वारंट तामील कराते हुए पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार हुए आले हसन

आपको बता दें कि इससें पहले भी 2020 में भी आले हसन की गिरफ्तारी हुई थी। रामपुर की सिविल लाइंस पुलिस ने उन्हें कोर्ट जाते समय रास्‍ते से गिरफ्तार किया था। आले हसन को किसी समय में आजम खान का दाहिना हाथ माना जाता था। वो जौहर विश्‍वविद्यालय के सिक्‍योरिटी ऑफिसर रह चुका। खबर है कि जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी थी तब रामपुर में आजम खान के साथ आले हसन का डंका बजता था। रामपुर पुलिस में सीओ के अलावा आले हसन कई थानों के प्रभारी भी रहे। उन पर रामपुर सिटी के सीओ रहते जौहर विश्‍वविद्यालय के लिए जमीन कब्‍जाने में आजम खान का साथ देने के आरोप लगे। पुलिस महकमे से सेवानिवृति के बाद आजम खान ने उन्‍हें जौहर विश्‍वविद्यालय का सिक्‍योरिटी ऑफिसर बना दिया था। आले हसन, वक्‍फ की जमीन कबजाने के मामले में भी आरोपी हैं।

आजम खाने दिया था भड़काऊ भाषण

आजम खां के भड़काऊ भाषण के मामले में सुनवाई 8 मई को होगी। शहजादनगर थाने में दर्ज भड़काऊ भाषण के मामले में सपा नेता के 313 के तहत बयान हो चुके हैं। उनकी ओर से साफ सफाई के लिए साक्ष्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं। सोमवार को भी सुबूत पेश किए जाने थे। लेकिन इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई आठ मई को होगी। साभार डीएन 360.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने