कौशांबी। एफआईआर के अनुसार, दुल्हन ने बताया कि उसका पति भी उससे दूर रहने लगा. जब उसने पति से दूर रहने की वजह पूछी तो उसने बताया कि वो उसके साथ संबंध बनाने लायक नहीं है.
पति ने अपनी पत्नी को जीजा के साथ प्रेम-प्रसंग कर अनैतिक संबंध बनाने के लिए दवाव डाला, जिसका नवविवाहिता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई.
नवविवाहिता ने इस मामले की पूरी जानकारी अपने मायके वालों को दी, जिसके बाद सामाजिक स्तर पर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन ससुरालवालों ने लेनदेन वापस करने से साफ मना कर दिया. जिस मामले में अब नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 6 ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना चरवा थाना क्षेत्र के बेरुई गांव की है.
पीड़ित नवविवाहिता स्मृता ने बताया कि वह चरवा थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव की रहने वाली है. 16 फरवरी 2022 को हिंदू रीति रिवाज के साथ उसकी शादी थाना क्षेत्र के बेरुई गांव के रहने वाले शिवांश त्रिपाठी के साथ हुई थी. उसके पिता ने तिलक में 25 लाख रुपये कैश और एक स्विफ्ट डिजायर कार दी थी. शादी में आठ लाख कीमत के गहने और गृहस्थी का दान-दहेज देकर बेटी को विदा किया था. जब वह पहली बार मायके से विदा होकर अपने ससुराल बेरुई गांव पहुंची तो उसी रात उसके ससुरालजनों ने उससे 25 लाख रुपये कैश मायके से और लाने की बात कही.
इतना ही नही शादी की पहली रात से उसका पति उससे दूर रहने लगा. जब उसने पति से दूर रहने की वजह पूछी तो उसने बताया कि वो उसके साथ संबंध बनाने लायक नहीं है. पति ने अपनी पत्नी को जीजा के साथ प्रेम-प्रसंग कर अनैतिक संबंध बनाने के लिए दवाव डाला, जिसका नवविवाहिता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. दहेज के पूरा समान हड़प कर उसे घर से बाहर निकाल दिया.
इसके बाद मायके पहुंची नवविवाहिता ने मामले की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद सामाजिक स्तर पर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन ससुरालीजनों ने लेनदेन वापस करने से साफ इनकार कर दिया. जिस मामले में अब नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति शिवांश त्रिपाठी, सास ममता त्रिपाठी, ननंद श्रुति त्रिपाठी, नंदोई तुषार त्रिपाठी समेत 6 ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. साभार न्यूज 18.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें