जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के गजना गांव निवासी सौरभ यादव का चयन काजिस्तान में होने वाली एशिया चैंपियनशिप में चयन हुआ है। इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों और गांव के लोगों हर्ष का माहौल है।
सौरभ के पिता राष्ट्रीय पहलवान लालमन यादव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार पद पर तैनात है। सौरभ ने गजना अखाड़े से दस वर्ष की उम्र से कुश्ती की शुरुआत की। कोच अशोक कुमार से कुश्ती के गुर सीखे। 20 दिसंबर 2022 को जिला केशरी और मार्च 2023 में मंडल केशरी का खिताब अपने नाम करने के साथ 17 वर्ष के कम उम्र की कुश्ती में सौरभ ने दिल्ली और हरियाणा, पंजाब, सहारनपुर में आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है। इस समय वह वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर में कुश्ती की बारीकियां सिख रहा है। चंद्रशेखर पहलवान, अशोक सोनकर, अनीश, रमाकांत, कमला पहलवान और शोभनाथ पहलवान ने सौरभ को बधाई दी। साभार ए यू।
सौरभ यादव,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें