अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में बालक सहित दो लोगों की मौत, पांच हुए घायल

अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में बालक सहित दो लोगों की मौत, पांच हुए घायल

जौनपुर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को बीते 24 घंटे के भीतर हुए हादसों में एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घटनाएं सिंगरामऊ क्षेत्र के साढ़ापुर गांव, धर्मापुर क्षेत्र के मुस्तफाबाद और जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर हुईं।

सिंगरामऊ: साढ़ापुर गांव में मंगलवार की रात में हाईवे पर बोलेरो की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाला वाहन चालक फरार हो गया। रजनीपुर ओवरब्रिज के समीप गांव के अन्य बच्चों के साथ एक निमंत्रण से घर लौट रहे नैतिक सिंह (9) पुत्र तिलकधारी सिंह तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि नैतिक किसी के तेरवहीं में शामिल होकर घर लौट रहा था। वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था।
धर्मापुर: जौनपुर-औड़िहार रेलवे लाइन पर केशवपुर गांव के पास मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार की रात आई एक बरात में शामिल वाहन का चालक रात में शौच के लिए गया था, तभी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मृत धरसंड़ गांव निवासी विक्रमजीत (42) पुत्र त्रिलोचन के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। उप निरीक्षक रमाशंकर पांडेय ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर देवानंद रजक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरात में गाड़ी लेकर आया था। शौच के लिए गया हुआ था। किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

दूल्हे की कार में ट्रेलर ने मारी टक्कर दुल्हा समेत पांच घायल
जलालपुर। क्षेत्र के जलालपुर चौराहा पर बुधवार को सुबह दूल्हे की कार में तेज स्पीड ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। जिससे कार में बैठे दुल्हा समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायल पास में स्थित एक अस्पताल में इलाज कराकर दूसरे वाहन से घर चले गए। सुरेरी के कोचारी निवासी रोहित उपाध्याय की शादी थी। बारात जलालपुर के मोजरा गांव में आई थी। रात में शादी संपन्न होने के बाद सुबह बरात वापस लौट रही थी। जलालपुर चौराहा पर दूल्हे की कार जैसे ही मड़ियाहूं मार्ग से आकर हाइवे पर चढ़ी तभी वाराणसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार करीब 25 फिट घिसटते हुए दूर चली गई और क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेलर के टक्कर से दूल्हा और कार में बैठे ऋषभ, संदीप, ऋषि व कार चालक टिंकू सिंह घायल हो गए। संयोग अच्छा था कि सभी को हल्की चोट आई। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने