गाजीपुर। यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी के लिए दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रोड शो किया। गाजीपुर में रोड शो के दौरान उन्होंने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। निरहुआ ने कहा- 'बीजेपी को दोबारा जनादेश मिलने के बाद प्रदेश में माफिया हांफते रहे, बुलडोजर बाबा चांपते रहे।' मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी कैंडिडेट सरिता अग्रवाल के समर्थन में उर्दू बाजार से लंका मैदान तक निकाले गए रोड शो में बीजेपी सांसद ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान निरहुआ ने कहां कि जनता का जोश देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव से बीजेपी का गाजीपुर में जीत का सिलसिला शुरू होना चाहिए। 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बहुमत का ही प्रतिफल है कि प्रदेश के माफिया इस वक्त कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हो रहे एक्शन से हाफ रहे हैं। इसी क्रम में निरहुआ ने दावा किया कि 2024 के संसदीय चुनाव में भी गाज़ीपुर सीट पर बीजेपी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कमल खिलता है, वहां वहां मां लक्ष्मी की कृपा होने लगती है।
निरहुआ ने कहा कि वह गाजीपुर से जाकर आजमगढ़ की सीट पर जीत हासिल किए हैं। आजमगढ़ की सीट पर बीजेपी कभी नहीं जीती थी। बीजेपी के जीतने के बाद आजमगढ़ में तमाम विकास से जुड़े कार्य हो रहे हैं मसलन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट खोला जाना, अंतरराष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का संगीत अकादमी आदि खोलने की योजना है। पिछले दिनों गृहमंत्री के जनपद आगमन पर जिले में 5 हजार करोड़ की योजनाओं के लिए धन आवंटन का ऐलान हुआ। साभार इंडिया टाइम्स.
देखिए वायरल वीडियो 👇 साभार पीके।
![]() |
फाइल फोटो, साभार पीके |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें