जौनपुर। भगवतीपुर (कपसेठी) गांव में गुरुवार दोपहर सुरेरी (जौनपुर) थाने की पुलिस ने छापेमारी कर अपहृत किशोरी को बरामद किया। किशोरी का भाई भी लापता है।
अबतक उसका पता नहीं चल सका है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने पहचान छिपाकर किशोरी से दोस्ती की थी। उसके बाद भाई समेत उसे अपहृत कर लिया। पुलिस ने आरोपित के दो दोस्तों को बड़ागांव से पकड़ लिया है, हालांकि वह हाथ नहीं लगा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
सुरेरी (जौनपुर) थाना क्षेत्र की किशोरी के पिता ने तहरीर दी थी। बताया कि उसकी बेटी बीते छह मई को लापता हो गई। आरोप है कि भगवतीपुर निवासी युवक ने दो दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी व उसके भाई का अपहरण किया था। युवक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहचान छिपाकर किशोरी से दोस्ती की थी। बीते छह मई को उसने किशोरी को बड़ागांव के बसनी बाजार बुलाया। वहां युवक के दो और दोस्त थे। किशोरी अपने छोटे भाई के साथ आई थी। वहां से उसके दो दोस्त किशोरी के भाई को लेकर कहीं चले गये। इधर युवक किशोरी को लेकर गाजीपुर के देवकली चला गया। पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन और सीडीआर के जरिये युवकों का पता लगाया। आरोपित युवक से संपर्क किया। घबराया युवक किशोरी को अपने गांव छोड़कर भाग गया। सुरेरी पुलिस गुरुवार को भगवतीपुर गांव पहुंची और किशोरी को साथ ले गई। आरोपित युवक के पिता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। किशोरी के भाई की तलाश की जा रही है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें