आजमगढ़। जिले के तीन नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों वाले जनपद में छिटपुट घटनाओं के बीच कुल 57.50 प्रतिशत वोट पड़े। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार वोट प्रतिशत कम रहा। वहीं चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आईजी अखिलेश कुमार, मंडलायुक्त मनीष चौहान, डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी अनुराग आर्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।
अधिकारियों ने जिन क्षेत्रों में छिटपुट घटनाएं हईं वहां पर पहुंचकर जानकारी ली और मातहतो को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिले में तीन नगर पालिका आजमगढ़, मुबारकपुर और बिलरियागंज है। वहीं 13 नगर पंचायत हैं। जिसमे निजामाबाद, फूलपुर, माहुल, सरायमीर, मेंहनगर, कटघर-लालगंज, बिलरियागंज, महाराजगंज, जीयनपुर, अजमतगढ़, अतरौलिया, जहानागंज और बूढ़नपुर शामिल है।
जिले के कुल तीन नगर पालिका और 13 निकायों में अध्यक्ष व 236 वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए कुल 160 मतदान केंद्र व 532 बूथ बनाए गए थे। जिनमें बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई। हालांकि, शुरुआत में मतदान का प्रतिशत कम रहा, लेकिन चढ़ते सूरज के साथ वोट प्रतिशत बढ़ता गया। दोपहर तीन बजे तक पूरे जिले में 42.98 फीसदी मतदान हुआ। इस बीच शहर के वेस्ली इंटर कालेज के पास एक निर्दल प्रत्याशी के समर्थक व भाजपा के प्रत्याशी के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी। वहीं नगर पंचायत महराजगंज में भी सपा और भाजपा समर्थकों में झड़प हो गई। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें