बरात में डांस के दौरान एक युवक ने की हर्ष फायरिंग,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,देखे वीडियो

बरात में डांस के दौरान एक युवक ने की हर्ष फायरिंग,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,देखे वीडियो

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के सरायरैचंद गांव में रविवार की शाम आई बरात में डांस के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिर्जापुर से बरात सरायरैचंद गांव निवासी लक्ष्मी शंकर के घर आई थी। द्वारचार के समय डांस हो रहा था। इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकालकर दो राउंड फायरिंग की। तीसरी बार गोली मिस हो गई तो उसने पिस्टल वापस रख लिया।

सोमवार को हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसओ यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष से पूछताछ की गई है। उनको जानकारी नहीं है कि हर्ष फायरिंग करने वाला कौन था। मामले की जांच की जा रही है। साभार ए यू।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/PTCNewsUP/status/1660683144666976257?t=2vAEq0ta7FefFanEN12W_Q&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने