बांका। शादी समारोह में हथियार लहराने का मामला अक्सर बिहार के अलग अलग जिलों में देखने को मिलता है. अब बांका जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ लड़कियों के हाथ में हथियार है.
वे हथियार लेकर जमकर ठुमका लगा रही हैं. बताया जा रहा है कि बांका के एक गांव में दुल्हन बनी लड़की का देसी कट्टा के साथ डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 11 मई का बताया जा रहा है. वरमाला के बाद खुशी से पागल दुल्हन बनी लड़की ने देसी कट्टा के साथ डांस किया.
हथियार के साथ जमकर ठुमका लगाने के बाद लड़की ने वर को वरमाला डाला. किसी ने पूरे डांस का वीडियो बना लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/kumarprakash4u/status/1657663369544105984?t=D8xjO4S5pOTgRTI-MW3R1g&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें