थाने में काउंसलिंग के लिए आये पीड़िता के पिता से दरोगा ने गाली-गलौच एवं मारपीट

थाने में काउंसलिंग के लिए आये पीड़िता के पिता से दरोगा ने गाली-गलौच एवं मारपीट

बागपत। महिला थाने में काउंसलिंग के लिए आये पीड़िता के पिता से दरोगा ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद काफी देर तक थाने में हंगामा हुआ। वहां सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष ने दरोगा पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
सांकलपुट्ठी गांव के रहने वाले विनोद ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका की शादी देहरादून के युवक से डेढ़ साल पहले हुई थी।

आरोप लगाया कि शादी के बाद उनकी बेटी का ससुराल वालों ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। विवाद होने पर उन्होंने महिला थाने में शिकायत कर दी थी। रविवार को महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया। दोपहर में लड़के पक्ष के लोग महिला थाने में आये।

आरोप लगाया कि काउंसलिंग के दौरान लड़के पक्ष के लोगों ने उनके साथ अभद्रता की और दरोगा भी उनका साथ देने लगा। विरोध जताया तो युवती के पिता को दरोगा ने लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। इस तरह पिटाई करने पर उनके परिवार वाले भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। इस मामले में सीओ विजय चौधरी का कहना है कि यह मामला संज्ञान में नहीं आया था। अब इसकी जांच कराई जाएगी और इसमें किसी की गलती मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने