आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर उससे अनैतिक कार्य कराने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जो बातें सामने आई वह इस प्रकार हैं। नाबालिग 15 अप्रैल को घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई। घरवालों ने काफी तलाश की पर पता नहीं चला।
जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। इस मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर उमेश चन्द्र यादव कर रहे हैं। पुलिस की विवेचना में राजकुमारी मौर्या और ऑटो चालक बृजेश का नाम सामने आया।
पीड़िता ने बताई कहानी
इस मामले में पुलिस ने जब पीड़िता को बरामद कर लिया तो पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घर वालों से नाराज होकर बस पकड़ कर मऊ चली गयी थी। अपने चचेरे भाई के पास कलकत्ता जाना चाहती थी। ट्रेन पकड़ने के लिये मऊ रेलवे स्टेशन गयी जहां एक आटो चालक मिला और आर्केस्टा में काम दिलाने की बात किया और पीड़िता को ले जाकर भीटी, मऊ में अभियुक्ता राजकुमारी मौर्य के पास छोड़ दिया।
जहां पर वह महिला पीड़िता अपहृता के साथ पैसे लेकर अनैतिक व्यापार करवाती थी। इस मामले में आरोपी अभियुक्ता राजकुमारी मौर्या पर अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें