अजब गजब। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक प्रेमी के साथ हिला देने वाला मामला हो गया। बेचारे को जब प्रेमिका की सच्चाई पता चली तो 'बेहोश' ही हो गया।
दरअसल प्रेमी ने ऑनलाइन बनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया, मगर जब उससे सचमुच मुलाकात हुई तो उसे देखने के लिए होश में ही नहीं रहा।
दरअसल, पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखेंगे कि एक लड़की सड़क किनारे आराम से खड़ी है। देखकर ही मालूम चलता है कि वो किसी के इंतजार में खड़ी है, इधर खुशी-खुशी पहली बार मुलाकात के लिए पहुंचा प्रेमी भी उसके करीब पहुंच गया। आगे देखेंगे कि प्रेमी के आने के बाद भी प्रेमिका ने अपना मुंह ढक रखा है। प्रेमी उससे बात करके दुपट्टा हटाने के लिए कहता है मगर वो राजी नहीं हुई।
लड़की ने हटाया दुपट्टा तो हिला गया प्रेमी
इधर थोड़ा करीब खड़े एक शख्स को पूरा माजरा समझ आने में आने लगा, वो खुद उसके करीब पहुंचा और कमीज उठा दी। शख्स के ऐसा करते हुए दुपट्टा से चेहरा छिपाए खड़ी लड़की भी समझ गई कि अब चेहरा दिखाना ही पड़ेगा। अब लड़की ने जैसे ही दुपट्टा चेहरे से हटाया, हिला देने वाला दृश्य नजर आया है। ये देख मानो पास खड़ा प्रेमी तो बेहोश ही हो गया। दरअसल दुपट्टा हटाया तो पता चला कि वो कोई लड़की नहीं एक लड़का ही था।
वायरल हो रहा ये वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑन कैमरा लड़के की जब सच्चाई सामने आई तो वो हाथ जोड़ने लगा। शख्स से उसे छोड़ देने की अपील करने लगा। हालांकि बाद में शख्स ने भी उसे जाने दिया और आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत दी। हैरान करने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो gharkekaleshh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। साभार आईबीसी 24.
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CqvbYDEAOUN/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें