दो अलग-अलग लड़की भगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दो अलग-अलग लड़की भगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के दो अलग-अलग लड़की भगाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों मामले महराजगंज थाना क्षेत्र के हैं। महाराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़िता के परिजनों ने नवंबर 2022 में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि बहन की लड़की कहीं चली गई है और अभी वापस नहीं लौटी है।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। पुलिस की इस विवेचना में अभियुक्त अविनाश सिंह का नाम सामने आया जो कि बिहार के छपरा का रहने वाला है। मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र दूबे ने अभियुक्त अविनाश कुमार सिंह को बिहार से गिरफ्तार किया।

आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। वहीं पीड़िता का भी मेडिकल कराया जा रहा है जिसके बाद धाराओं में वृद्धि कर आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी अविनाश कुमार सिंह को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
महाराजगंज के ही रहने वाली पीड़िता ने पुलिस से अपनी बेटी को भगा ले जाने की शिकायत की। पुलिस को दिए अभियुक्त भीम कुमार द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों की इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। अभियुक्त भीम कुमार को कटान बाजार के पास से हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने