एक दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,मेडल देकर बच्चो को किया गया सम्मानित

एक दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,मेडल देकर बच्चो को किया गया सम्मानित

जौनपुर। नगर के तिलकधारी महिला महाविद्यालय के सभागार में एक दिवसीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुयी। जिसमें दर्जन भर विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि टीडीपीजी के प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल कोई भी हो, उसे खेल की भावना से खेलना चाहिए।

खेलों से जहां मन मस्तिष्क व शरीर स्वस्थ होता है, वहीं सौहार्द भी बढ़ता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दुष्यंत सिंह एडवोकेट ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती है कि मेरे जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज भी मेरे जिले के कई ताइक्वांडो खिलाड़ी विदेशों में जाकर अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।

जेटीए सचिव अरविंद सिंह व जेटीए प्रबंधक शिवाली सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के जोनल इंचार्ज सतीश कुमार व राष्ट्रीय रेफरी अमित श्रीवास्तव, संजय भारद्वाज, मोहम्मद आजाद हुसैन, कृष्ण देव व धीरज यादव शामिल रहे। विभिन्न ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोच अमन दबगर वाल, (कोबरा वैरियर्स मार्शल आर्ट एकेडमी), संजय पाल (जौनपुर ताइक्वांडो एकेडमी), आशुतोष सिंह (एएस ताइक्वांडो क्लब), रजनीश एकेडमी (यंग ब्रदर्स), प्रदीप प्रजापति (सक्षम शिक्षा सेवा संस्थान), श्वेता सिंह (सिद्धि योग फिटनेस एकेडमी) के बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डा. मनोज कुमार (सूर्यांश ताइक्वांडो एकेडमी) ने किया। प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शेषनाथ मिश्र प्रबंधक प्रभाकर मिश्र इंटर कालेज महरेंव, अशोक चौबे,श्वेता राय, विशाल सिंह, अनुराधा उपाध्याय, प्रिन्शी सिंह, रविशंकर चौबे, जूही खान, मन्नू खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शान्तनू सिंह मौजूद रहे। साभार एचटी।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने