आज से इन शाखाओं में बदले जाएंगे दो हजार के नोट,बैंक प्रबंधन ने नोट बदलने की व्यवस्था की शुरू

आज से इन शाखाओं में बदले जाएंगे दो हजार के नोट,बैंक प्रबंधन ने नोट बदलने की व्यवस्था की शुरू

जौनपुर। आरबीआई ने दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है। इससे शहर से लेकर गांवों तक हलचल तेज हो गई है। शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी व बैंक प्रबंधन नोट बदलने की व्यवस्था कर ली है।

मंगलवार से जिले में 20 बैंकों की 327 शाखाओं में नोट बदले जाएंगे। वहीं, दुकानदार दो हजार का नोट लेने में आना-कानी कर रहे हैं, इससे ग्राहकों को समस्याएं हो रही है। दो हजार के नोट को बदलने की तिथि 23 मई से 30 सितंबर तक रखी गई है। इसके तहत यूबीआई की 100, एसबीआई की 34, यूपी बड़ौदा बैंक की 110, बैंक ऑफ बड़ौदा की 13, इंडियन बैंक की नौ, बैंक ऑफ इंडिया की एक, सेंट्रल बैंक की पांच, केनरा बैंक की सात, पंजाब नेशनल बैंक की 21, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की दो, यूको बैंक की दो, इंडियन ओवरसीज की एक, पंजाब एंड सिंड बैंक की एक, एक्सिस की दो, आईसीआईसीआई की दो, एचडीएफसी की एक, बंधन की एक, उत्कर्ष की सात, इंडुसिंंड की एक शाखा में नोट बदले जाएंगे।

बैंकों में कैश काउंटर से सुबह 10 से साढ़े तीन बजे तक बदले जाएंगे। इसके बाद अगर भीड़ बढ़ेगी तो बैंकों को अतिरिक्त काउंटर खोलने का निर्देश दिया जाएगा। एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपये के नोट बदले जाएंगे। अगर किसी व्यक्ति का खाता है तो वह चाहे जितना नोट अपने खाते में जमा कर सकता है। साथ ही वीसी सखी चार हजार तक के नोट बदल सकती हैं। ये नोट चेस्ट करेंसी शाखाओं के जरिए रिजर्व बैंक भेजे जाएंगे। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने