बाइक सवार बदमाशों ने फॉर्चूनर सवार से किया लूटपाट,चेन व ब्रेसलेट लेकर हुए फरार

बाइक सवार बदमाशों ने फॉर्चूनर सवार से किया लूटपाट,चेन व ब्रेसलेट लेकर हुए फरार

जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के इटाये बाजार के पास मंगलवार की रात में बाइक सवार बदमाशों ने फॉर्चूनर को ओवरटेक करके रोक लिया और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर खेतापुर गांव निवासी एक व्यक्ति को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और चेन व ब्रेसलेट लूटकर भाग गए।

पीड़ित थाने पहुंचा तो पुलिस ने सुबह आने की बात कहकर टाल दिया। नेवढि़या थाना क्षेत्र के खेतापुर महारथपुर गांव निवासी रणजीत सिंह मंगलवार की शाम मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव अपनी बहन के घर परिजनों के साथ गए थे। पूजा-पाठ में शामिल होने के बाद वह रात में घर लौटने लगे। नेवढि़या थाना क्षेत्र के इटाये बाजार के पास दो बाइक पर सवार बदमाश उनकी फॉर्चूनर को ओवरटेक करने लगे।

करीब एक किलोमीटर दूर बर्राह पुल के पास बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगा दी और किसी को फोन किया। करीब दो-तीन मिनट में चार अन्य लोग आ गए और लूटपाट करने लगे। रणजीत ने विरोध किया तो डंडे से मारकर उसे घायल कर दिया। आरोप है कि बदमाश उनकी चेन और ब्रेसलेट लूटकर भाग गए।

रणजीत सिंह ने बताया कि वह रात में 11.30 बजे मड़ियाहूं पहुंचे तो डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में उनका इलाज हो पाया। इसके बाद वह नेवढि़या थाहे पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने सुबह आने की बात कहकर लौटा दिया। थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि लूट नहीं हुई। मारपीट की घटना है, जिसकी जांच की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने