55 साल के शख्स ने बीटीसी की छात्रा को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म,जबरन धर्म परिवर्तन कर की शादी

55 साल के शख्स ने बीटीसी की छात्रा को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म,जबरन धर्म परिवर्तन कर की शादी

मऊ । जिले के एक गांव निवासी युवती ने क्षेत्र के एक व्यक्ति पर बंधक बनाने, दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन कर जबरदस्ती शादी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस तीन टीमें गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

मुकदमे के अनुसार, चिरैयाकोट थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह बीटीसी की छात्रा है। उसकी मुलाकात नगर क्षेत्र के यूसुफाबाद वार्ड निवासी नसीम (55) से एक माह पहले मुलाकात हुई थी। उसने शिक्षा विभाग में अपनी अच्छी पकड़ बताकर झांसे में ले लिया। इसके बाद 15 अप्रैल को आजमगढ़ ले जाने की बात कही।

नौकरी की उम्मीद में वह उसके साथ आजमगढ़ चली गई। वहां उसे किसी कार्यालय में ले जाने के बजाए आरोपी अपने मकान पर ले गया और एक कमरे में बंद कर दिया। युवती के अनुसार, वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। फिर आरोपी ने धमकी देकर उसका धर्म परिवर्तन कराते हुए शादी की।

पीड़िता ने बताया कि आठ मई की शाम दरवाजा बंद न होने तथा आरोपी के बाहर रहने पर उसे भागने का मौका मिल गया। इसका फायदा उठाकर वह भागकर चिरैयाकोट अपने गांव पहुंची। जहां उसने अपनी मां को आपबीती बताई। मंगलवार देर शाम पीड़िता ने मां के साथ चिरैयाकोट थाने पहुंचकर तहरीर दी।

पुलिस ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ मोहम्मदाबाद गोहना अजय विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने