गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक युवक ने मंगलवार को विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या का कारण मृतक की पत्नी के मायके से ससुराल न आना बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
परिजनों ने बताया कि प्रकाश गोड़ (24) का विवाह आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना के तियरा गांव निवासी प्रियंका गोड़ के साथ दो वर्ष पूर्व हुआ था। इनका सात माह का बेटा भी है। जिसे लेकर पत्नी प्रियंका मायके चली गई थी।
जहर खाने से पहले बहुत देर तक युवक पत्नी से फोन पर बात करता रहा। फोन पर ही पत्नी से कहा कि नहीं आओगी तो जहर खां लूंगा, तो पत्नी ने कहा कि खा लो। पत्नी के इतना कहने के बाद वह घर में रखा चूहा मारनेकी दवा खा लिया।
हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने छोड़ दिया। देर शाम पुन: हालत गंभीर होने पर उसे परिजन अस्पताल लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई।
परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव लेकर जौहरगंज श्मशान घाट पहुंचे और अंतिम संस्कार करने लगे। कुछ देर बाद मृतक के ससुराल वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी भीमापार अशोक कुमार ओझा ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई होगी। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें