शादी की खुशियां बदली मातम में,भाई की शादी में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

शादी की खुशियां बदली मातम में,भाई की शादी में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के कमलापुर बाजार के निकट रविवार की देर शाम बाइक से भाई की शादी में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बरदह थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राजनाथ राम के बड़े पुत्र गोपाल की शादी जौनपुर के अतरही गांव में तय थी। रविवार को निर्धारित समय पर बरात घर से निकली। गोपाल का छोटा भाई गोलू 18 पुरसुड़ी गांव निवासी बहनोई रिंकू के साथ बाइक से बरात में जा रहा था।

बाइक से कमलापुर गांव के पास पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दोनों बाइक सवार घायल हो गए। बरात में गए लोग उन्हें इलाज के लिए लेकर जौनपुर गए। जहां चिकित्सकों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया।

वहीं रिंकू की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलने पर शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घर में खुशियों के गीत की बजाए लोगों के क्रंदन की आवाजे गूंजने लगी। बरात भी बिना शादी के ही वापस हो गई। गोलू तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने