गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को रायफल क्लब में विकास कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही निर्धारित समय-सीमा में योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया।
आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस ) के यहां डिफाल्टर होने पर दोनों अधिकारियों का और खंड विकास अधिकारी भांवरकोल के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया।
डीएम ने जनपद के प्रत्येक पात्र परिवार के व्यक्तियों का गोल्डेन कार्ड बनाते हुए इसमें तेजी लाने और जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण का निर्देश दिया।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं का टीकाकरण एवं सहभागिता योजना में पात्र लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां डिफाल्टर होने पर दोनों अधिकारियों का वेतन रोकने एवं खण्ड विकास अधिकारी भांवरकोल के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि चारागाह की जमीन तैयार कर गौशाला के लिए हरा चारा की बुआई कराई जाए। पशुओं को गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साथ ही ग्राम पंचायतों में खराब हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत कराई जाए।
प्रत्येक विकास खंडों में कम से कम दो अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जाए । डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं के संबंध में कर्मचारियों के साथ समीक्षा कर कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें