जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद पुलिस ने तीन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इन आरोपितों पर पूर्व में हत्या के प्रयास, सहित अन्य मुकदमा दर्ज है। केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि गुलाब पाल निवासी वलईपुर, निखिल पाल उर्फ अरुण पाल निवासी पसेवा, गणेश चौबे उर्फ गणेश पण्डित निवासी पसेवा मिलकर गैंग चलाते हैं।
अपने साथियों के साथ मिलकर जौनपुर व आसपास के थानों में लूटपाट व हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराध करते रहते हैं। इन लोगों के भय से समाज में आतंक है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें