मैनपुरी। एक तरफ जहां यूपी में मैनपुरी के सीएमओ प्रेम पाल सिंह आए दिन सीएचसी-पीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी ही मौजूदगी में नर्सों का फिल्मी गानों पर ठुमके लगाने और सीएमओ साहब का खुश होकर तालियां पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
साउंड पर नाचने के लिए नर्सों को दी गई थी स्पेशल ट्रेनिंग
बता दें कि 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स डे मनाया जाता है। इसी कड़ी में मैनपुरी में कई सीएचसी पीएचसी में नर्स डे मनाया जा रहा था, जहां एक सीएचसी पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ साहब (प्रेम पाल सिंह) को बुलाया गया था। जिनकी आवाभगत के लिए उनके ही अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा बेहतर साउंड की व्यवस्था की गई थी और उस साउंड पर नाचने के लिए नर्सों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गयी थी।
आशिक मिज़ाज सीएमओ साहब ने भी ठुमको का जमकर मजा लिया और खूब तालियां पीटी
सूत्रों का कहना है कि सीएमओ साहब 31 तारीख को रिटायर्ड हो रहे हैं, जिसके चलते आये दिन गाहे बगाहे उनके विभाग के कार खास उन्हें खुश करने के लिए नाच गाने की व्यवस्था करते रहते हैं। जैसा कि 12 मई को उनके लिए नर्सों से ठुमके लगवाए गए, चरित्र से आशिक मिज़ाज सीएमओ साहब ने भी ठुमको का जमकर मजा लिया और खूब तालियां पीटी। फिल्मी गानों पर नर्सों के ठुमकों और सीएमओ साहब की तालियों का वहाँ मौजूद किसी अन्य भेदी कर्मचारी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल सीएमओ प्रेम पाल सिंह और उनके अन्य अधिकारियों का नर्सों के डांस पर मजे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं। साभार पंजाब केसरी।
देखे वायरल वीडियो 👇 साभार पीके
https://youtu.be/7Hy4sy0adDI
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें