कुछ लोगों ने युवाओं को कट्टा दिया और हमने दिया टैबलेट, सीएम योगी आदित्यनाथ

कुछ लोगों ने युवाओं को कट्टा दिया और हमने दिया टैबलेट, सीएम योगी आदित्यनाथ

आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आजमगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूपी निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

निकाय चुनाव का प्रचार करने आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं के साथ ही मुसलमानों को भी साध गए। उन्होंने कहा कि विकास सबका तुष्टिकरण किसी का नहीं। हम विकास में विश्वास करते हैं तुष्टिकरण में नहीं।

अपने इस बयान से उन्होंने मुसलमानों को भी अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने एसकेपी इंटर कालेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जहां पूर्व के लोगों पर आजमगढ़ के युवाओं के हाथों में कट्टा देकर उनके समक्ष पहचान का संकट खड़ा करने का आरोप लगाया। वहीं महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के जरिए युवाओं को खुद द्वारा कलम से जोड़ने और टैबलेट के जरिए तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की बात कही।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 35 लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है। इसके जरिए वह प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को राज्य में ही रोजगार देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने जो भी योजनाएं चलाई उसका लाभ बिना तुष्टिकरण के दिया। क्योंकि हम विकास सबका तुष्टिकरण किसी का नहीं पर विश्वास करते हैं।
अब माफिया दिखते हैं व्हीलचेयर पर, मऊ में सीएम योगी बोले- UP में अब कानून व्यवस्था का राज

चाहे वह पीएम आवास की बात हो या उज्जवला योजना या आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त देने की हमने हर किसी को उपलब्ध कराया। इस प्रकार मुख्यमंत्री ने लगभग 16 मिनट के अपने संबोधन में युवाओं और मुसलमानों को साधने का पूरा प्रयास किया।

दूसरी बार सीएम के रूप में प्रचार करने आए सीएम योगी

बतौर मुख्यमंत्री नगर निकाय चुनाव में किसी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ पहले सीएम हैं। वहीं दूसरी बार सीएम रहते हुए नगर निकाय चुनाव में जनसभा को संबोधित करने जनपद पहुंचे। इसके पहले 2017 में नगर के डीएवी कॉलेज के मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था। भाजपा इस नगर निकाय चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम ने खुद भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है।

वह उप्र प्रदेश के पहले सीएम हैं जो नगर निकाय चुनाव में जनसभा को संबोधित करने जनपद पहुंचे हो। यह कार्य उन्होंने 2017 के नगर निकाय चुनाव में भी किया था, जब उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रहे अजय सिंह के पक्ष में हवा बनाने के लिए नगर के डीएवी कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया था। लेकिन इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत नहीं मिल सकी।

वहीं एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ 2023 के नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में हवा बनाने के लिए दूसरी बार जनपद पहुंचे। इस बात साफ इशारा करता है कि भाजपा नगर निकाय चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है। इस चुनाव को ऐसे ही 2024 के लोकसभा चुनाव का रिहर्सल नहीं माना जा रहा है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने