आजमगढ़। तरवा पुलिस ने लड़की की अन्यत्र शादी तय हो जाने पर उसे तीन लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
थाने पर दी गई तहरीर में युवती के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री को नौकरी दिलाने के नाम पर गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना अंतर्गत शेरपुर कला गांव निवासी सत्येंद्र यादव ने आधार, फोटो, बैंक पासबुक व फोन नंबर ले लिया। इसके बाद वह उसकी बेटी से फोन कर बात करने लगा। इतना ही नहीं उसने लड़की पर शादी का दबाव भी बनाना शुरू कर दिया। जिस पर लड़की ने सारी बात पिता को बताया तो पिता ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी।
जानकारी जब सत्येंद्र को हुई तो वह मैसेज भेज कर ब्लैकमेल करते हुए तीन लाख रुपये मांगने लगा। धमकी भी दी कि पैसा न देने पर वह लड़की व होने वाले पति को गोली मार देगा। बुधवार को तरवां थाना पुलिस ने नामजद अभियुक्त को उसके घर पर ही दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें