जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर पर बैठी युवती से पड़ोसी युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर मनबढ़ युवक ने साथियों के साथ मिलकर युवती समेत तीन को पीटकर घायल कर दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर पड़ोस के रहने वाले युवक पर छींटाकसी करने व विरोध करने पर परिजनों संग मिलकर पिटाई करने का आरोप लगायी। युवती की माने तो वह मंगलवार की देर शाम अपने घर के सामने बैठी थी। मकान के बगल से होकर निकले रास्ते से जा रहे पड़ोसी युवक ने उसपर छींटाकसी की। जब उसने विरोध किया तो युवक ने पीट दिया। बीच-बचाव के लिए पहुंचे भाई को भी आरोपित युवक अपने परिजनों संग मिलकर पिट दिया। इस संबंध में सुरेरी चौकी प्रभारी विवेकानंद यादव ने बताया रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था। पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें