संत कबीर नगर। थाना क्षेत्र मेहदावल की नौलखा चौकी के अंतर्गत खैरा माता मंदिर के पास 21.05.2023 को अफरोज पुत्र मोहमद अब्दुल उम्र करीब 20 वर्ष वार्ड 06 राप्ती नदी में नहाने के दौरान पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोज किया गया जो कुछ पता ना चला यह सूचना एनडीआरएफ की टीम को पता चली और एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन जारी कर दिया एनडी आरएफ के गोताखोरों द्वारा 5 घंटे के अथक प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला वैसे ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।युवक थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर का रहने वाला था युवक अफरोज। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए परिजनों को ढाढस बांटते हुए मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 11 एनडीआरएफ रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी )गोरखपुर के निरीक्षक राम सिंह एवं उनकी टीम में एनडीआरएफ के गोताखोर मनोज महतो एवं शिव प्रताप सिंह की मदद से शव को बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस को सौप दिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें