गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में मंगलवार की रात आई बरात में बैंडबाजे पर डांस करने को लेकर जमकर मारपीट हुई।
घटना में दुल्हा और उसके पिता सहित दोनों पक्षों से बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं बरात बिना शादी किए लौट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने दुल्हा एवं उसके पिता को वाराणसी रेफर कर दिया।
भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव की दलित बस्ती निवासी रमेश राम के पुत्र गौरव की बरात मुहम्मदाबाद क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में आई थी। देर शाम बैंड पार्टी में आई महिला डांसर के साथ नाचने को लेकर बराती-घराती आपस में भिड़ गए। इसमें दुल्हा और उसके पिता सहित दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद शादी नहीं हुई और बरात बैरंग लौट गई। इस संबंध में मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि अभी इस संबंध में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें