बदमाशों ने विद्यालय के प्रबंधक एवं न्यूज चैनल के पत्रकार सहित तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला

बदमाशों ने विद्यालय के प्रबंधक एवं न्यूज चैनल के पत्रकार सहित तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला

जौनपुर। शाहगंज-फैजाबाद रोड पर स्थित एक निजी विद्यालय के प्रबंधक एवं एक न्यूज चैनल के पत्रकार सहित तीन लोगों पर बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में तीनों घायल हो गए। आस पास के लोगों ने सीएचसी शाहगंज में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

श्रीरामपुर रोड निवासी चंचल जायसवाल(42) एक स्कूल का संचालन करते हैं। वह स्कूल के प्रबंधक हैं। फैजाबाद रोड पर स्थित स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया समझने के लिए बुधवार की शाम को कुछ लोगों ने फोन करके बुलाया। वह जब जाने लगे तो स्कूल से जुड़े संतोष कुमार (40) निवासी बंजारेपुर केराकत व अंशदीप गौतम (18) को भी साथ लेकर चले गए।

कार्यालय में बैठकर बात कर रहे थे तभी करीब 8 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने स्कूल में पहुंचकर मुख्य गेट को बंद कर दिया। कार्यालय में पहुंचकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चोट चंचल के गर्दन पर लगी। संतोष कुमार के भी शरीर में चोटें आईं।

अंशदीप पर भी हमला हुआ तो वह चिल्लाते हुए वहां से भागा और छत के रास्ते किसी तरह से बाहर निकल गया। कुछ चोट उसे भी आई। आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते तब तक बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानी पुलिस के साथ ही प्रभारी सीओ देवेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

मारपीट में बीच-बचाव कर रहे वृद्ध की चोट लगने से मौतनेवढ़िया थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी राजकुमार यादव (65) दोपहर करीब तीन बजे खेतापुर बाजार में दुकान पर सामान लेने आए थे, उसी समय बाजार में दो पक्षों में बाइक से धक्का लगने को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान वहां खड़े राजकुमार यादव दोनों के बीच-बचाव करने लगे। मारपीट के दौरान उनको भी अंदरूनी चोट लगी। मामला शांत होने पर राजकुमार अपने साइकिल से घर चले गए और सो गए। करीब शाम पांच बजे जब परिजन राजकुमार को उठाने गए तो वो मृत अवस्था मे पड़े थे

। वहीं परिजनों को ग्रामीणों द्वारा पता चला कि मृतक की दुकान पर किसी से मारपीट हुई थी, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनय कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने