एसपी ने पांच नए आपराधिक गैंग को किया सूचीबद्ध,गैंगों के मुखिया समेत 12 सदस्यों को भी किया चिह्नित

एसपी ने पांच नए आपराधिक गैंग को किया सूचीबद्ध,गैंगों के मुखिया समेत 12 सदस्यों को भी किया चिह्नित

आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य ने बृहस्पतिवार को पांच नए आपराधिक गैंग को जिले स्तर पर सूचीबद्ध कराया। इसके साथ ही इन गैंगों के मुखिया समेत 12सदस्यों को भी चिह्नित किया गया है। इन गैंगों में पशुतस्कर, आपराधिक, लैंगिक दुराचारी व शराब तस्करी से संबंधित अपराधी शामिल हैं।

एसपी के अनुसार, पहला गैंग सरायमीर थाने में मिर्जा आजम के नाम से पंजीकृत किया गया। जो पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराध कर रहा है। इस गैंग को डी-168 कोड दिया गया है। इसके सदस्य अब्दुल कलाम व भारत यादव हैं।

मेंहनाजपुर थाने में सूरज गुप्ता गैंग को पंजीकृत किया गया। इसे डी-169 नंबर दिया गया है। यह गैंग मारपीट व हत्या जैसे अपराध करता है। इस गैंग के सदस्य के रूप में गोविंद मौर्या को चिह्नित किया गया है।

गंभीरपुर थाने में रामनयन यादव गैंग सूचीबद्ध किया गया। यह गैंग डराने, धमकाने व मारपीट की घटनाओं को अंजाम देता है। इसे डी-170 कोड देते हुए सदस्य के रुप में भोरिक यादव को चिह्नित किया गया है। दीदारगंज थाने में करन उर्फ डब्बू गैंग सूचीबद्ध किया गया।

इसका कोड डी-171 है। यह गैंग दुष्कर्म जैसे घटनाएं करता है। सदस्य के रूप में बबलू राजभर चिह्नित किया गया है। पांचवा गैंग कंधरापुर थाने में सोनू यादव गैंग के नाम से पंजीकृत हुआ।

यह गैंग शराब तस्करी जैसे कार्य से जुड़ा है। इसे डी- 172 कोड दिया गया है। सदस्यों के रुप में गिरधारी सिंह व अमरदेव सिंह चिह्नित किए गए हैं। साभार ए यू।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, अनुराग आर्य 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने