मऊ। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को साबरी मस्जिद के पास से नीली बत्ती लगे चारपहिया वाहन के साथ फर्जी खनन अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जौनपुर के सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के लक्ष्मी पट्टी गांव का दयासागर यादव है।
पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल, चार सिम, विभिन्न प्रकार के फर्जी आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र बरामद किए हैं।
दयासागर यादव मऊ में पिछले एक सप्ताह से अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर नीली बत्ती लगे चारपहिया वाहन से फर्जी खनन अधिकारी बनकर भ्रमण कर रहा था। आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खनन माफियाओं से सांठगांठ करके वह धन वसूली करता था। उसकी गतिविधियों को लेकर शिकायत मिलने पुलिस खोज में जुटी थी। गुरुवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि वह शहर कोतवाली अंतर्गत साबरी मस्जिद के सामने मुख्य मार्ग पर है। शहर कोतवाली पुलिस टीम भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। दयासागर ने ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना भी स्वीकार किया। उसके साथ पकड़े गए वाहन चालक ने बताया कि वह बुकिंग पर गाड़ी चलाता है।
पिछले कई दिनों से फर्जी खनन अधिकारी ने खनन सर्वेक्षण के नाम पर वाहन की ऑन लाइन बुकिंग कर लिया था। फर्जी खनन अधिकारी अक्सर शाम को वाहन के साथ निकलता था तथा मिट््टी ढुलाई वाले ट्रैक्टरों को पकड़कर धन वसूली करता था। फर्जी खनन अधिकारी से पूछताछ में पुलिस टीम को काफी अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस टीम पूरे मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
खनन सर्वेक्षण के लिए बुक किया था वाहन
मऊ। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर फर्जी खनन अधिकारी दयाशंकर यादव ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया। साथ ही साथ उसने खनन के नाम पर वसूली करना भी स्वीकार किया। फर्जी खनन अधिकारी के साथ पकड़े गए वाहन चालक ने बताया कि बरामद वाहन उसकी है, वह यह वाहन बुकिंग पर चलाता है। पिछले कई दिनों से फर्जी खनन अधिकारी ने खनन सर्वेक्षण के नाम पर वाहन की ऑन लाइन बुकिंग कर लिया था। फर्जी खनन अधिकारी अक्सर शाम को वाहन के साथ निकलता था तथा मिट््टी ढुलाई वाले ट्रैक्टरों को पकड़कर धन वसूली करता था। फर्जी खनन अधिकारी से पूछताछ में पुलिस टीम को काफी अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस टीम पूरे मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
मुकदमा दर्ज करके पूरे प्रकरण की हो रही जांच
मऊ। क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी खनन अधिकारी दयासागर यादव मूल रुप से जौनपुर जिले के लक्ष्मी पट््टी थाना सरायख्वाजा का रहने वाला है, लेकिन वह अपनी गतिविधि का संचालन इलाहाबाद से करता था। पिछले एक सप्ताह से वह मऊ जिले के विभिन्न स्थानों पर फर्जी खनन अधिकारी बनकर भ्रमण कर रहा था। उसके खिलाफ धारा 419,420,467,468,471 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पूरे प्रकरण की गहनता के साथ जांच किया जा रहा है। साभार एचटी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें