जौनपुर । जिले के पोराई कलां गांव में शनिवार शाम तालाब की खोदाई कर रहे मजदूरों पर हल्की बारिश के दौरान बिजली गिर गई। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 12 मजदूर झुलस गए।
सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाया गया। चार की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है। खेतासराय थाना क्षेत्र के पोराई कलां गांव में अमृत सरोवर की खोदाई का काम चल रहा है। शाम करीब चार बजे अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। सभी भागने लगे। इसी दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरी। चपेट में कुल 13 मजदूर आ गए। गंभीर रूप से झुलसने के कारण एक पोराई खुर्द गांव निवासी दासी (60) पुत्र बालेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:'दूल्हे का पता नहीं, बरात सज गई', पटना में विपक्ष की बैठक पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का तंज
घटना में झुलसे किरन (52) पत्नी धन्नू बिंद, कन्हैया राजभर(56), अनीता(45) पत्नी लालमन, कमला(42) पत्नी बहादुर, लीलावती(42), रेखा (42), कृपा(50), सुनीता (36), दुर्गावती (38), चंद्रजीत (40), सीता (53), चनरमा (60) को पीएचसी लाया गया। किरन, सीता, कन्हैया और कमला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक खेतासराय राजेश यादव ने बताया कि बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है। झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है।
सोनभद्र में बिजली गिरने से सातवीं की छात्र की मौत
सोनभद्र जिले के भटौलिया गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र विकास यादव (13) गांव के जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात का छात्र था। शुक्रवार को वह अपनी भैंस चराने गया था। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए विकास पेड़ के नीचे छिप गया। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से विकास की मौत हो गई।
थोड़ी दूरी पर मौजूद गांव के अन्य लोगों ने घरवालों को जानकारी दी। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह चौहान की सूचना पर पहुंचे हिंदुआरी चौकी प्रभारी बालेंदु यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें