नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले व रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले व रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले के रौनापार थाने में पीड़िता के परिजनों ने एक मई को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्त सन्नी सरोज नाबालिग बेटी को कहीं बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इस विवेचना के दौरान पीड़िता को पुलिस ने बरामद कर लिया। बरामद पीड़िता का जब मेडिकल कराया गया तो मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही मामले में रेप की धाराओं के साथ पाक्सो एक्ट की भी वृद्ध कर दी गई। इस क्रम में आरोपी की तलाश की जाने लगी। इसी क्रम में आरोपी की आज गिरफ्तारी हो सकी।

घर से गिरफ्तार हुआ आरोपी
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही थी। परिजनों की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी घर पर ही है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिगया। आरोपी ने अपना अपराध भी स्वीकार किया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने