जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के महिमापुर के पास चोरी की पड़िया और भैंस लादकर जा रही एक पिकअप शनिवार को हाईवे के किनारे पलट गई। इससे पिकअप चालक की मौत हो गई। वहीं, उसमें लादी गई पड़िया भी मर गई।
पुलिस ने मौके से एक बाइक, पिकअप व शव को कब्जे में ले लिया। गोरियापुर गांव निवासी अशोक यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार की रात मड़हे से उसकी भैंस और पड़िया चोरी हो गईं। सुबह पता चला कि महिमापुर ढाबे के पास पिकअप पलटी है। पहुंचकर देखा तो मौके पर पड़िया मरी पड़ी थी और भैंस घायल थी।
पुलिस ने पिकअप चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके से बरामद पिकअप व बाइक को थाने ले गई। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की छानबीन की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें