जिले में सॉल्वर गैंग के 13 सदस्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ गिरफ्तार

जिले में सॉल्वर गैंग के 13 सदस्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ गिरफ्तार

जौनपुर। जिले में सॉल्वर गैंग के 13 सदस्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ गिरफ्तार : परीक्षा में नकल कराने की तैयारी कर रहे सॉल्वर गैंग के 13 सदस्यों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपियों के पास से 27 मोबाइल, आठ ब्लूटूथ डिवाइस, 15 माइक्रो एयर बड्स, 14 सिम कार्ड, 114 बैंक चेक, मूल अंकपत्र, दो लैपटॉप व नकद 82860 रुपये, दो चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. दो आरोपी मौके से फरार हो गए, उनकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में कमलेश यादव (लेखपाल) निवासी ग्राम सरायभादी थाना तरवां आजमगढ़, राम मिलन यादव, निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, शुभम यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां आजमगढ़, किशन जायसवाल निवासी आशानन्दपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, शैलेन्द्र यादव निवासी गोवरचोत्ता थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, स्वामीनाथ सिंह यादव निवासी मटेहू थाना मरदह जनपद गाजीपुर, संजय यादव निवासी ओडराई थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, उत्पल सिंह गोविंद गुप्ता निवासी रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, निहाला सिंह निवासी सकरा थाना रामपुर, अभिषेक उपाध्याय निवासी ग्राम सद्दोपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर, हिमांशु मौर्या निवासी दरियापुर थाना फूलपुर प्रयागराज. अभितेष मौर्या निवासी लिलहट थाना फूलपुर प्रयागराज आदि शामिल हैं. सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी आशीष पटेल है, उसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. साभार ईटीवी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने