आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम खेत में शौच के लिए गई युवती के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
रौनापार क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय युवती सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे घर से शौच के लिए निकली थी। वह गांव के बाहर सीवान में गई थी। तभी पड़ोस गांव के तीन युवक बाइक से वहां पहुंच गए। युवती को अकेल देख तीनों ने पकड़ लिया और तालाब के किनारे लेकर जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपित तीनों युवक पीड़ित युवती को छोड़कर भागने लगे। पीड़िता के शोर मचाने पर गांव के लोग भी मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने भाग रहे तीनों आरोपितों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे हाथ नहीं आ सके। रौनापार थानाध्यक्ष रामप्रसाद बिंद ने बताया कि पीड़ित युवती के चाचा की तहरीर पर आरोपी दीनानाथ निषाद पुत्र विश्वनाथ निषाद, विनय पुत्र गुलाब, गया पुत्र श्याम बिहारी निवासी नैनीजोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें