25 हजार के ईनामी हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,26 मई को हत्या करने के बाद से ही था फरार

25 हजार के ईनामी हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,26 मई को हत्या करने के बाद से ही था फरार

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी रेलवे स्टेशन से मंगलवार की सुबह पुलिस ने 25 हजार के ईनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कई दिनों से तलाश थी।

26 मई को हत्या करने के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपित का चालान न्यायालय भेज दिया गया।

ज्ञात हो 26 मई की सुबह जलालपुर के लखमीपुर गांव में स्थित चन्द्रशेखर राय के भट्ठे पर काम करने वाले छोटे मांझी की फावड़ा से मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद भट्ठे पर ही काम करने छोटे मांझी की पुत्री पूजा देवी पत्नी रवि निवासिनी मोहद्दीनपुर थाना चंडीनगर नौसा नालन्दा बिहार ने पुलिस को तहरीर दी थी। बताया कि पिता छोटे मांझी को राकेश मांझी पुत्र सतेंद्र मांझी निवासी रघुनाथपुर पोस्ट दामोदरा वालदा थाना नगरनौसा नालन्दा ने फावड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 302/120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। आरोपी भाग निकला था। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी रामसरिख गौतम को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्यारोपी इनामी बदमाश सिरकोनी स्टेशन पर कही भागने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए मौजूद है। थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने