दो थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी सहित पांच तस्कर गिरफ्तार

दो थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी सहित पांच तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। खुटहन व खेतासराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार रात मरहट नहर पुलिया के पास मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश भागने में सफल रहा।

गोली लगने से घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तस्करों के कब्जे से पिकअप वाहन, छह गोवंश, दो तमंचा, तीन कारतूस, पांच मोबाइल फोन व साढ़े सात हजार रुपये नकदी बरामद किया गया।

प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली कि पशु तस्कर पिकअप वाहन पर पशु लादकर गोसाईंपुर नहर से मरहट की तरफ जा रहे हैं। जहां से वे गांव के रास्ते से आजमगढ़ जिले में प्रवेश कर जाएंगे। इसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक खेतासराय इंस्पेक्टर राजेश यादव को दी गई।

दोनों थानों की संयुक्त टीम ने आधी रात को मरहट नहर पुलिया पर मोर्चा संभाल लिया। तभी वहां तेज रफ्तार से एक पिकअप आती दिखाई दिखी। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो वाहन सवार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई सरफराज उर्फ बब्लू निवासी असरफपुर उसरहटा कोतवाली शाहगंज के पैर में गोली लगी।

पुलिस ने घेराबंदी कर आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के रोवा गांव निवासी शहाबुद्दीन, सबील, खुटहन के सेठुआपारा निवासी मोहम्मद कासिम, हरिकापुर निवासी इसरारा उर्फ चुन्नू को गिरफ्तार किया। एक बदमाश फरार हो गया। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने