जौनपुर। बुढ़ापे का सहारा कही जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन के लिए जिले के 2870 बुजुर्गों का चयन किया गया है। यानी इतने बुजुर्गों को पहली बार पेंशन मिलेगी। इन सभी के आवेदनों पर स्वीकृति दे दी गई है।
जुलाई माह में पेंशन की किस्त जारी होनी है। सभी को एक-एक हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी।
जिले में एक लाख 74 हजार 901 पेंशनधारी हैं। इस साल 2870 और बुजुर्गों को पेंशन की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा पुराने लाभार्थियों का सत्यापन हो रहा है। बुजुर्गों के खाते में तीन माह पर तीन हजार रुपये भेजे जाते हैं। पहले मासिक पेंशन की धनराशि पांच सौ रुपये ही थी। प्रभारी जिला सामाज कल्याण अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि सत्यापन कार्य चल रहा है। मार्च तक की किस्त भेजी जा चुकी है। नए लाभार्थी अगली किस्त में शामिल होंगे।
...................
806 विधवा पेंशन, 229 दिव्यांग पेंशन के नए लाभार्थी
जिले में विधवा पेंशन के 65610 लाभार्थी हैं। नए 806 लाभार्थी इस सत्र में बढ़े हैं। इसके अलावा दिव्यांग पेंशन के नए 229 लाभार्थीं बढ़े हैं। पहले से 22595 लाभार्थीं सूची में शामिल हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने बताया कि पहले से पंजीकृत लाभार्थियों के खाते में मार्च तक की किस्त भेजी जा चुकी है। अब नई किस्त भेजते समय नए लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। साभार ए यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें