आजमगढ़ । जिले के किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने और मांग में सिंदूर भरने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता ने 20 जून को जहानागंज थाने में शिकायती पत्र दिया था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मेरे घर में घुसकर सरखू यादव और लालू यादव ने मेरे और मेरी भांजी के कपड़े फाड़कर अश्लील हरकत की। इसके साथ ही आरोपी गाली-गचौच करने के साथ मांग में जबरदस्ती सिंदूर भरने लगे। इसके साथ ही आरोपियों ने मारपीट की भी घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इस मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर बेचू प्रसाद यादव द्वारा की जा रही है।
दो आरोपी गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर बेंचू प्रसाद यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की घटना में शामिल रहे हीरा यादव और अमन यादव शुम्भी बाजार नहर पुलिया के पास हैं। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि घटना में और जो भी लोग शामिल होंगे उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें