माफिया ध्रुव कुमार सिंह की इनामी पत्नी वंदना सिंह ने किया सरेंडर,पुलिस पिछले 2 साल से कर रही थी तलाश

माफिया ध्रुव कुमार सिंह की इनामी पत्नी वंदना सिंह ने किया सरेंडर,पुलिस पिछले 2 साल से कर रही थी तलाश

आजमगढ़। यूपी के कासगंज में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे माफिया ध्रुव कुमार सिंह की इनामी पत्नी वंदना सिंह ने आखिरकार सरेंडर कर दिया। वंदना सिंह ने सरेंडर के लिए कंडोलेंस का दिन चुना। आजमगढ़ पुलिस पिछले 2 साल से वंदना की तलाश कर रही थी।

दरअसल, कंडोलेंस के दिन कोर्ट के जज छुट्‌टी पर चले गए। जजों की जिम्मेदारी इंचार्ज फास्ट ट्रैक कोर्ट सीनियर डिवीजन देवेन्द्र प्रताप सिंह संभाल रहे हैं। जहां पर वंदना ने सरेंडर किया। वंदना पर 2020 में जीयनपुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से वह फरार चल रही थी। तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार सिंह ने 6 जून को 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

आजीवन कारावास की सजा काट रहा है पति कुंटू सिंह
वंदना सिंह का पति ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह यूपी के टॉप टेन गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल है। एसपी अनुराग आर्य माफिया के कई गुर्गों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ 14 ए गैंगस्टर अधिनियम के तहत उसकी कई संपत्तियों को कुर्क कर चुके हैं । माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू कासगंज जेल में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। कूंटू सिंह D-11 गैंग का सरगना है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार माफिया पर 71 से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

यह सजा आजमगढ़ की MP MLA कोर्ट ने 17 मई 2022 को सुनाई थी। वंदना सिंह ने शुक्रवार को आजमगढ़ कोर्ट में तीन अलग-अलग मुकदमों में सरेंडर किया। दो मुकदमा जीयनपुर कोतवाली का कोर्ट नं 24 में जबकि आजमगढ़ कोतवाली का एक मुकदमा सीजेएम कोर्ट ने वंदना को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार वंदना सिंह पर पांच गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। इन मुकदमों में तीन मुकदमें जीयनपुर कोतवाली में दर्ज हैं जबकि दो मुकदमें आजमगढ़ की कोतवाली में दर्ज हैं। इन मुकदमों में धोखाधड़ी, जालसाजी, गैंगस्टर के मुकदमें शामिल हैं। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने