शराब पीकर रेल गाड़ियों का परिचालन कराते स्टेशन मास्टर पर मुकदमा दर्ज

शराब पीकर रेल गाड़ियों का परिचालन कराते स्टेशन मास्टर पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर। जिले के जफराबाद जंक्शन पर स्टेशन मास्टर शराब पीकर रेल गाड़ियों का परिचालन कराते हुए मिले। मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्टेशन अधीक्षक जफराबाद ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी स्टेशन मास्टर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को जमानत मिल गयी।

जानकारी के अनुसार स्टेशन अधीक्षक जफराबाद धीरज कुमार सिंह 15 जून को जफराबाद स्टेशन पर निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने देखा कि स्टेशन मास्टर जफराबाद संजय कुमार आन ड्यूटी नशे में हैं। संजय की जगह दूसरे को ड्यूटी पर लगाते हुए उन्होंने आरपीएफ जौनपुर में शिकायत की।

जौनपुर जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर उप निरीक्षक एस. के. यादव व पूरी टीम ने स्टेशन मास्टर संजय का जिला अस्पताल जौनपुर में मेडिकल परीक्षण कराया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि पाई गई। बाद में स्टेशन मास्टर संजय पुत्र बसंता निवासी ग्राम कुसाव भाऊपुर थाना जलालपुर जौनपुर के विरुद्ध आउटपोस्ट जफराबाद पर धारा 172 रेलवे एक्ट की धारा में मुकदमा कायम किया गया। आरपीएफ जौनपुर के उपनिरिक्षक एसके यादव ने संजय को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में आरपीएफ पुलिस ने स्टेशन अधीक्षक और आरोपी का भी बयान लिया। आरोपी को आरपीएफ ने रेलवे मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया। शुक्रवार को न्यायालय से संजय को जमानत मिल गयी। इस मामले में पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक धीरज कुमार मामले को दबाते रहे।

इस संबंध में आरपीएफ इन्स्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि स्टेशन अधीक्षक धीरज कुमार की ओर से मेमो जारी किया गया था। जिसपर कार्रवाई की गयी है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने