अजब गजब। आपने एक बात तो जरूर सुनी होगी कि हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। शहर हो गांव, देश के कई हिस्सों से आएदिन कई वायरल वीडियो देखने को मिलती है।
जिसमे लोगों की काबिलियत और क्रिएटिव माइंड इस बात को सच भी साबित करके दिखाता है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे एक शख्स ने देसी जुगाड़ से कुछ ऐसा बनाया है, जिसे देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।
बाइक को गाड़ी में कर दिया तब्दील
वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स सड़क पर मोटरसाइकिल चलाता हुआ दिख रहा है। खास बात तो यह है कि उसके साथ अन्य 8 लोग और भी सवार है। दरअसल, इस शख्स ने इस मोटरसाइकिल के साथ कुछ अजब-गजब तरीके से जुगाड़ बैठाया है। इस शख्स ने बाइक के साथ लकड़ी के ठेले को कुछ इस तरह से अटैच किया है, जिससे इस बाइक वाली अनोखी गाड़ी पर कुल 9 लोग बड़े आराम से संवारी करते हुए देखे जा सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो लखनऊ-अयोध्या हाईवे की है।
वीडियो ने उड़ा दिए लोगों के होश
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार के अलावा उस बाइक पर दो बच्चे बैठे हुए है। वहीं, ठेली पर 3 महिलाएं और दो बच्चे बैठे दिख रहे है। इसमे न कोई गाड़ी नंबर और ना ही हॉर्न है। वीडियो में आगे सुना जा सकता है कि एक शख्स जो इस पूरे दृश्य की वीडियो बना रहा था। वह गाड़ी चला रहे शख्स से इस तरह से सड़क पर चलने को लेकर सवाल भी पूछता है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर गाड़ी चला रहे शख्स को सावधानी बरतने और इस तरह की हरकत न करने की बात लिखी है। साभार जागरण टीवी।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/alkesh_kushwaha/status/1668901386573197313?t=mMgEeCF3f3-nAMExNh9tYg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें