युवक के मौत के 36 घंटे बाद भी हत्यारों का नहीं लगा कोई सुराग

युवक के मौत के 36 घंटे बाद भी हत्यारों का नहीं लगा कोई सुराग

जौनपुर। मीरगंज के मेदपुर बनकट गांव में युवक की मौत की घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस घटना का खुलासा करने में नाकाम रही। फिलहाल पुलिस मृतक के करीबियों और अगल-बगल लोगों के मोबाइल नंबर जुटाकर जानकारी हासिल कर रही है।

मेदपुर बनकट गांव निवासी रिशांक सिंह (22) पुत्र संजय सिंह ज्ञानपुर में रिश्तेदार के यहां रहकर बीएससी के पढ़ाई के साथ पुलिस की तैयारी कर रहा था। बृहस्पतिवार को देर शाम वह घर के निकला था, लेकिन वह देर रात घर से 300 मीटर पूरब व मीरगंज थाने से 500 मीटर दक्षिण तरफ रेलवे लाइन के किनारे घायल अवस्था में मिला था। प्रयागराज में इलाज के लिए ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। परिवार के लोगों ने हत्या और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर शव देने से मना कर दिया था। कई थानों की पुलिस व पीएससी की मौजूदगी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के समझाने पर परिजनों ने शव को सौंपा था। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। साभार ए.यू।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने