भाभी ने किया ऐसा धमाकेदार डांस,इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया काफी गदर,देखे वीडियो

भाभी ने किया ऐसा धमाकेदार डांस,इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया काफी गदर,देखे वीडियो

अजब गजब। इंटरनेट पर एक वीडियो काफी गदर मचा रहा है। ये वीडियो देसी भाभी का है, जिसमें उनका एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। खासकर शादी-ब्याह या फिर कोई भी समारोह हो, बिना झन्नाटेदार डांस के रौनक ही नहीं लगती है।

कोई नागिन डांस करता है तो कोई मोर डांस, कुछ लोग तो अजीबोगरीब तरह से लोट-लोटकर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।

एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बिना घूंघट सरकाए ऐसा धमाकेदार डांस कर रही है कि देखने वाले चित हुए जा रहे हैं। वैसे तो आपने शादी-ब्याह में होने वाले डांस के तमाम तरह के वीडियो देखे होंगे लेकिन ये वीडियो कुछ खास है।

इस वीडियो को देखने के बाद आप भी भाभी के अदाओं के दीवाने हो जाएंगे। इसे न सिर्फ लोग एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं बल्कि भाभी के संस्कार की भी तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने पूरे डांस में सिर से पल्ला गिरने नहीं दिया, न ही अपना चेहरा दिखाया।

भाभी ने किया धमाकेदार डांस

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस फ्लोर पर आग लाल रंग की साड़ी पहने एक भाभी ने धमाका कर रखा है। शादी में डीजे फ्लोर पर काफी फुर्ती से कमर लचकाते हुए वो ऐसा डांस कर रही हैं कि लोग सिर्फ उन्हें ही देख रहे हैं। गाने के धुन पर उन्होंने अपने डांस स्टेप मिलाते हुए उन्होंने अपने सिर से घूंघट सरकने नहीं दिया है। इस वीडियो को अब तक हज़ारों लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 28 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी किया है।

वायरल हो रहा है वीडियो

desi bhabhi sexy video : डांस क्लिप को इंस्टाग्राम पर mrs_muskan_mn नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी किया है। एक यूज़र ने लिखा- अब डांस और स्टेप का तो पता ही नहीं लेकिन भाभी की परफॉर्मेंस जबरदस्त है। ज्यादातर यूज़र्स का कहना है-भाभी की परफॉर्मेंस ज़बदस्त है। साभार आईबीसी 24.

देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CmrG3VOpdnV/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने