तलवार की नोक पर नई नवेली दुल्हन का अपहरण,48 घंटे बाद भी आरोपियों का नहीं लगा कोई सुराग

तलवार की नोक पर नई नवेली दुल्हन का अपहरण,48 घंटे बाद भी आरोपियों का नहीं लगा कोई सुराग

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में तलवार की नोक पर नई नवेली दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना के बाद सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है.

तलवार की नोक पर नव विवाहिता का अपहरण : सुभाष नगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र मीणा ने बताया कि बिजोलिया निवासी रवि नायक ने दीपक कोली नाम के युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसकी शादी लाछुड़ा गांव निवासी रेणु उर्फ योगिता नायक के साथ 23 जून को हुई थी. दुल्हन की विदाई के बाद भीलवाड़ा शहर की कृषि उपज मंडी में सगस बावजी के स्थान पर अपने परिजनों के साथ धोक लगाने आया था.

48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली : इस दौरान 3 बदमाशों ने तलवार की नोक पर उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया. इस दौरान बदमाशों ने परिवादी और उसके परिजनों पर भी हमला किया. उन्होंने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर नव विवाहिता और उसका अपहरण करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की है. घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब पुलिस के सामने दुल्हन का पता लगाना बड़ी चुनौती बनी हुई है. साभार ईटीवी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने