गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा में क्लीनिक चलाने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर और उसके दोस्त द्वारा एक महिला मरीज के साथ क्लीनिक के अंदर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। महिला आरोपी के पास इलाज कराने आई थी।
महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने धोखे से उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अमरोहा का रहने वाला शाकिब खोड़ा के अंबेडकर पार्क में पिछले डेढ़ साल से क्लीनिक चलाता है। आरोपी के पास कोई वैध डिग्री नहीं है। खोड़ा थाने में महिला ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि वह 19 जून को शाकिब के पास इलाज कराने गई थी। पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर ने मौका देखकर उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी डॉक्टर के एक दोस्त ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसे होश आया तो वह बिना कपड़ों के बेड पर पड़ी थीं। होश में आने के बाद घटना की जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया, जिस पर आरोपियों ने किसी को कुछ भी बताने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची।
महिला को गुमसुम देख परिजनों ने कारण पूछा तो महिला ने घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया। इसके बाद खोड़ा थाने में गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में डीसीपी ट्रास हिंडन विवेक चंद यादव का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। घटना में फरार चल रहे आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई हैं। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें