8 वर्षो से रुके हुए पुल निर्माण का कार्य शुरू,दो जनपद के लोगो को होगा फायदा

8 वर्षो से रुके हुए पुल निर्माण का कार्य शुरू,दो जनपद के लोगो को होगा फायदा

भदोही। कालीन नगरी को जौनपुर से जोड़ने की कवायद पर आठ वर्षों से ग्रहण लगा था, जो अब जाकर छंटा है। मड़ियाहूं (जौनपुर) विधायक की पहल पर शहर से सटे नईबाजार फत्तूपुर गांव व जौनपुर बार्डर राईपुर फिफिअवना वरुणा नदी पर 53 करोड़ से बने पुल पर बचे हुए 20 फीसदी काम को शुरु करा दिया गया है।

दोनों की जनपदों की जनता को सूबे की भाजपा सरकार ने बड़ी राहत देने का काम किया है।

बता दें कि भदोही शहर, नईबाजार स्थित कालीन कंपनियों में बड़ी तादात में जौनपुर जिले के लोग काम करते हैं। जिन्हें वरुणा नदी से आवागमन करने में दिक्कतें होती थी। इतना ही नहीं, बाबतपुर एयरपोर्ट भी नईबाजार-सुरेरी मार्ग से काफी नजदीक पड़ता है। ऐसे में नदी पर एक छोटी सी पुलिया बनी थी, जो नाकाफी साबित हो रही है। पूर्व की सपा सरकार ने वर्ष 2015 में उक्त घाट पर 53 करोड़ से पुल निर्माण का ऐलान किया था। वर्ष 2017 तक पुल का करीब 80 फीसदी काम भी पूरा करा दिया गया, लेकिन तब से लेकर अभी तक काम अधूरा पड़ा हुआ है। समाजसेवी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन-तीन ठेकेदार बदले गए लेकिन पुल को चालू नहीं कराया जा सका था। देर से ही सही गत दिनों लोक निर्माण विभाग जौनपुर ने बचे हुए कार्यों को शुरु करा दिया है। कहा कि मामले से कई बार सीएम को अवगत कराया गया था।

प्रतिदिन पांच हजार लोग करते हैं आवागमन

भदोही। कालीन नगरी से सटे जौनपुर जनपद के गांवों के लोग बड़ी तादात में शहर व नईबाजार में रोजगार को आते हैं। इनमें बुनकरों व मजदूरों की संख्या अधिक है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो पांच हजार से अधिक लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। बरसात के दिनों में सर्वाधिक दिक्कतें होती हैं। ऐसे में कई किलोमीटर घूमकर दूसरे रास्तों से आना-जाना पड़ता है। मड़ियाहूं (जौनपुर) के विधायक डा. आरके पटेल ने कहा कि अधिकारियों से बात करके बचे हुए कार्यों को शुरु करा दिया गया है। जल्द ही पुल से आवागमन शुरु हो जाएगा। साभार एचटी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने