नि:शुल्क पुस्तक वितरण में अनियमित भुगतान,विभागीय कार्यों में लापरवाही के दोषी बीएसए हटाए गए

नि:शुल्क पुस्तक वितरण में अनियमित भुगतान,विभागीय कार्यों में लापरवाही के दोषी बीएसए हटाए गए

आजमगढ़। नि:शुल्क पुस्तक वितरण में अनियमितता पाए जाने पर बीएसए अतुल कुमार सिंह को हटा दिया गया है। उन्हें शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है। बीएसए अतुल कुमार सिंह को वर्ष 2021-22 में नि:शुल्क पुस्तक वितरण में अनियमित भुगतान, उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना व विभागीय कार्यों में लापरवाही का दोषी पाया गया है।

मामले की जांच के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी को जांच अधिकारी बनाया गया है। आजमगढ़ बीएसए का चार्ज मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को दिया गया है। इसके साथ ही वर्ष 2019-202020- 21 में तत्कालीन बीएसए रहे अंबरीश कुमार को भी पुस्तकों की आपूर्ति व वितरण में किए गए अनियमित भुगतान के संबंध में दोषी पाया गया है। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। वर्तमान में वह सहारनपुर में बीएसए के पद पर कार्यरत हैं। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने