मारपीट में घायल युवक महेश चौहान की मौत के प्रकरण में चौकी प्रभारी व दीवान लाइन हाजिर

मारपीट में घायल युवक महेश चौहान की मौत के प्रकरण में चौकी प्रभारी व दीवान लाइन हाजिर

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हौज पोखरा गांव में छह जून को देर रात हुई मारपीट में घायल युवक महेश चौहान की मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने चौकी प्रभारी आशीष पांडेय व दीवान कमलेश सैनी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सीओ सिटी को तहरीर दिया था।

सीओ सिटी ने आश्वासन दिया था की तहरीर को उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। जांच के बाद अगर दोषी होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद चौकी प्रभारी आशीष पांडे तथा दीवान कमलेश सैनी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर कर दिया। इस संदर्भ में सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया जफराबाद चौकी प्रभारी समेत दो लोगों को लाइन हाजिर किया गया है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने