संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के तराएं गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके भाई ने खानपुर पुलिस को सोमवार को सूचना दी। जिसके आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विवाहिता के भाई और चंदौली के बलुआ थानाक्षेत्र के पट्टी गांव निवासी विवेक तिवारी ने पुलिस को लिखित सूचना दी कि उसकी बहन की शादी छह वर्ष पूर्व तराएं गांव के देवेंद्र तिवारी के बेटे आशुतोष तिवारी के साथ हुई थी। बीते शनिवार को ज्योति की तबियत खराब होने पर उसे स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया गया। लेकिन रविवार को फोन पर तबियत अधिक खराब होने की सूचना मिली। जब वह बहन के घर तराएं पहुंचा। तब वह शांत पड़ी थी। ज्योति को लेकर सीएचसी सैदपुर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने